मणिपुरः अलग-अलग इलाकों से 4 उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल : मणिपुर पुलिस ने थौबल और इंफाल जिलों में अभियान चलाकर प्रतिबंधित संगठनों प्रीपाक (प्रो), केसीपी (ताइबांग न्गांबा) और केवाईकेएल से जुड़े 4 सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

 

मणिपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया के जरिए जारी आधिकारिक बयान में आज बताया गया है कि शनिवार को थौबल जिले में प्रीपाक (प्रो) के दो कैडरों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया। वांगजिंग होदंबा निवासी 32 वर्षीय के राजकुमार नेवी मैतेई को वांगजिंग बाजार से गिरफ्तार किया गया, जबकि इंफाल ईस्ट के लिलोंग अराप्ती के 27 वर्षीय के थोंगम रोनाल्डो सिंह को लिलोंग बाजार से गिरफ्तार किया गया। दोनों कथित तौर पर वांगजिंग इलाके और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे। उनके पास से एक 36 एचई हैंड ग्रेनेड और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

 

जबकि, इंफाल ईस्ट जिले में पोरोमपट अयांगपल्ली रोड पर जेएनआईएमएस के पास एक अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने केसीपी (ताइबांग न्गांबा) के सदस्य 67 वर्षीय के हुयाम रामेश्वर सिंह, उर्फ याइमा या तयाई को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन ज़ब्त किया गया।

 

इसी तरह इंफाल वेस्ट जिले के सिंगजामेई में एक और गिरफ्तारी हुई, जहां केवाईकेएल के एक ऑपरेटिव, जिसकी पहचान 31 वर्षीय हेमरजीत लीशांगथेम, उर्फ लालू को लीशांगथेम लेइकाई में उसके घर से हिरासत में लिया गया। सुरक्षा बल ने उस जगह से एक मोबाइल हैंडसेट, एक आधार कार्ड और एक एयरटेल एयरफाइबर डिवाइस बरामद किया।

 

अधिकारियों ने कहा कि ये गिरफ्तारियां इलाके में जबरन वसूली और उग्रवाद से जुड़ी गतिविधियों को रोकने में एक बड़ा कदम हैं। आगे की जांच चल रही है।

 

इस बीच सुरक्षा बल जिलों के बाहरी और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और एरिया डोमिनेशन करना जारी रखे हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग- 37 पर ज़रूरी सामान ले जा रही 129 गाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित की गयी। संवेदनशील इलाकों में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं और गाड़ियों की आज़ादी और सुरक्षित आवाजाही करने के लिए सेंसिटिव हिस्सों में सिक्योरिटी काफ़िला दिया गया है।

 

मणिपुर के अलग-अलग ज़िलों में, पहाड़ियों और घाटी दोनों में कुल 114 नाके/चेकपॉइंट लगाए गए, हालांकि किसी को भी हिरासत में नहीं

लिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com