राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया

जयपुर : राजस्थान हाई कोर्ट (जयपुर) को शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद पूरे परिसर को तत्काल खाली करवा दिया गया। रजिस्ट्रार की आधिकारिक आईडी पर मिले इस मेल के बाद हाई कोर्ट भवन और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई तथा सभी निर्धारित सुनवाई स्थगित कर दी गईं।

 

सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। हाई कोर्ट के आसपास आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की कड़ी जांच की जा रही है। प्रशासन ने कर्मचारियों और आमजन से सहयोग बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

 

अधिवक्ता शेर सिंह महला के अनुसार धमकी भरे ई-मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एहतियातन सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस की साइबर टीम ई-मेल के स्रोत, आईपी एड्रेस और इसकी पृष्ठभूमि की भी गहन जांच कर रही है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को अजमेर की दरगाह शरीफ और कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जो जांच के बाद झूठी साबित हुई। इसी तरह 31 अक्टूबर को भी राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर) को धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसके बाद परिसर खाली कराया गया था, हालांकि उस समय भी तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा कारणों से हाईकोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और जांच जारी है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com