भारत-अमेरिका व्‍यापार वार्ता के लिए यूएस डेलीगेशन का भारत दौरा आज से

नई दिल्‍ली : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर एक बार फिर बातचीत का नया दौर बुधवार से शुरू होगा। टैरिफ मुद्दों पर बातचीत करने के लिए अमेरिकी डेलीगेशन नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचने वाला है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के ट्रेड पर नवनियुक्त डिप्टी ट्रेड प्रतिनिधि एंबेसडर रिक स्विट्जर का दो दिवसीय भारत दौरा आज से शुरू हो रहा है। यह डेलिगेशन इस दौरान भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

 

भारत-अमेरिका के बीच प्रस्‍तावित इस समझौते के लिए अमेरिका के मुख्‍य वार्ताकार साउथ और सेंट्रल एशिया के लिए असिस्टेंट यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच हैं, जो भारत के मुख्‍य वार्ताकार और वाणिज्‍य विभाग में संयुक्त सचिव दर्पण जैन के साथ चर्चा करेंगे।

 

अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रिक स्वित्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में 10 और 11 तारीख को ट्रेड से जुड़े सभी मुद्दों पर बातचीत करेगा। दोनों देशा के बीच इस समझौते का लक्ष्य साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब अमेरिकी डॉलर से दोगुना करके 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।

 

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका वित्‍त वर्ष 2024-25 में लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना

हआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com