लंदन : भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को द हंड्रेड लीग की फ्रेंचाइज़ी लंदन स्पिरिट (मेंस टीम) का मेंटर और बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है। कार्तिक वर्तमान में आईपीएल की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के भी मेंटर हैं। द हंड्रेड में यह किसी फ्रेंचाइज़ी के साथ उनकी पहली भूमिका होगी।
दिनेश कार्तिक का अनुभव बेहद समृद्ध रहा है। उन्होंने खिलाड़ी और कोच के रूप में आईपीएल में 250 से अधिक मैचों में हिस्सा लिया है, जबकि भारत की ओर से उन्होंने 180 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उनका यह व्यापक अनुभव लंदन स्पिरिट के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
लंदन स्पिरिट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बॉबट ने फ्रेंचाइज़ी की ओर से जारी बयान में कहा,“डीके का लंदन स्पिरिट में स्वागत करना हमारे लिए खुशी की बात है। वह क्रिकेट के एक बेहद मौलिक सोच वाले खिलाड़ी रहे हैं और शॉर्ट-फॉर्मेट व फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में उनका विशाल अनुभव हमारे लिए अमूल्य साबित होगा। उनके साथ काम करना मज़ेदार है और वह हर काम में ऊर्जा और उत्साह भर देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “खेल में इतनी ऊंची पहचान रखने वाले एक और उत्कृष्ट व्यक्ति को टीम से जोड़ना हमारी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ संभव सहयोग मिले।”
नई भूमिका को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा, “लंदन स्पिरिट से जुड़ना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। जब मैंने मो, एमसीसी और टेक टाइटन्स की योजनाओं और महत्वाकांक्षाओं के बारे में सुना, तो मैं तुरंत इससे जुड़ने को उत्साहित हो गया। इंग्लिश समर में लॉर्ड्स में काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यही वह मैदान है जहां मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेला था। लॉर्ड्स मेरे दिल के बहुत करीब है। अगले साल टीम को एकजुट होते देखने और शानदार खिलाड़ियों के साथ काम करने का मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”
उल्लेखनीय है कि कार्तिक पहले भी मो बॉबट और लंदन स्पिरिट के हेड कोच एंडी फ्लावर के साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए काम कर चुके हैं, जिससे यह नई जिम्मेदारी उनके लिए अपेक्षाकृत आसान मानी
जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal