‘बॉर्डर 2’ के पोस्टर में दिखे चार फौजी, विजय दिवस पर जारी होगा टीज़र

‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। मेकर्स ने अब फिल्म का नया पोस्टर जारी कर इस उत्साह को और दोगुना कर दिया है। पोस्टर में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी एक साथ फौजी अवतार में नजर आ रहे हैं। चारों कलाकारों का दमदार और गहन लुक साफ बता रहा है कि इस बार पर्दे पर एक और भव्य वॉर ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

 

विजय दिवस पर आएगा धमाकेदार टीजर

 

फिल्म से जुड़े सूत्रों और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र विजय दिवस, यानी 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा। यह दिन साल 1971 में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है, ऐसे में टीज़र रिलीज़ के लिए इससे बेहतर दिन कोई हो ही नहीं सकता। मेकर्स ने भी आधिकारिक तौर पर इस तारीख की पुष्टि कर दी है। यह भी खास है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद यह पहला मौका होगा जब सनी देओल किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र आएंगे। ऐसे में टीज़र लॉन्च इवेंट भावनात्मक और यादगार दोनों होने वाला है।

 

सनी देओल की यह बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ‘बॉर्डर’ जैसी कल्ट फिल्म की सीक्वल होने के कारण दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही आसमान पर हैं, और पोस्टर ने इन उम्मीदों को एक बार फिर मजबूत कर दिया है। ‘बॉर्डर 2’ में एक शक्तिशाली कहानी के साथ देशभक्ति, एक्शन, भावनाओं और बड़े स्टारकास्ट का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा, जिससे यह फिल्म नए साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक बन सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com