इमोशनल अवतार में दिखे कार्तिक आर्यन, ‘तू मेरी मैं तेरा…’ का नया गाना रिलीज

बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो कार्तिक आर्यन एक बार फिर प्यार और टूटे दिल की कहानी लेकर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का टाइटल ट्रैक पहले ही दर्शकों के बीच खासा चर्चित हो चुका है और अब मेकर्स ने दूसरा गाना ‘तेनु ज्यादा मोहब्बत’ रिलीज कर दिया है, जो सीधे दिल को छू जाता है।

 

टूटे दिल की कहानी बयां करता है ‘तेनु ज्यादा मोहब्बत’

 

नया गाना ‘तेनु ज्यादा मोहब्बत’ सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस दर्दभरे ट्रैक को पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू ने अपनी आवाज़ दी है। गाने में कार्तिक आर्यन का किरदार बेहद भावुक नजर आता है, जहां वह शराब के नशे में डूबा अपने टूटे हुए दिल का दर्द बयां करता दिखाई देता है। इससे इशारा मिलता है कि फिल्म की कहानी में एक ऐसा मोड़ आएगा, जहां प्यार गहरे जख्म दे जाता है।

 

फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। रोमांस, इमोशन और म्यूजिक से सजी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दिल टूटे आशिकों के लिए यह फिल्म और इसका नया गाना खास साबित हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com