डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने गोवा में शुरु किया अभ्यास

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का चौथा सीजन नौ जनवरी से शुरु होने वाला है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने गोवा में इंटेंसिव प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप के साथ अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अनुभवी ऑलराउंडर मारिजेन कैप, विकेटकीपर बल्लेबाज लिजेल ली, तानिया भाटिया, लूसी हैमिल्टन, भारतीय खिलाड़ी निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, ममता माडीवाला, दीया यादव और नंदनी शर्मा मुख्च कोच जोनाथन बैटी की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं।

 

प्री-सीजन कैंप के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि पूरी टीम को एक साथ लाना और सीजन के लिए अपनी योजनाओं पर काम शुरू करना बहुत अच्छा रहा। हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं, इसलिए उन्हें हमारी सोच के साथ घुलते-मिलते देखना रोमांचक होगा। उन्होंने कहा कि गोवा का मौसम तैयारियों के लिए एकदम सही है।

 

मुख्य कोच ने आगे बताया कि टीम के बाकी खिलाड़ी कुछ दिनों में शामिल हो जाएंगे और हम मुंबई जाने से पहले पूरी टीम के साथ पूरे जोश से अभ्यास शुरू करेंगे, ताकि अपना सीजन अच्छे से शुरू कर सकें और मैच दर मैच अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकें।

 

दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा कि फ्रेंचाइजी के नजरिए से, खिलाड़ियों का वापस आना बहुत अच्छा है, यह एक परिवार जैसा है। प्री-सीजन कैंप वह समय होता है जब मजा और कड़ी मेहनत, दोनों की शुरुआत होती है। यह खिलाड़ियों के लिए एक-दूसरे से जुड़ने का शानदार मौका है। खासकर टीम में नए चेहरों के साथ और गोवा माहौल बनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

 

पिछले सीजनों में हमारी निरंतरता ने हमें तीन फाइनल तक पहुंचाया है और इस साल भी उसी लय को बरकरार रखना हमारा लक्ष्य है। हम टीम के नए सदस्यों का स्वागत करते हैं और पूरी टीम के एक साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि हमारी तैयारियां पूरी गति से शुरू हो सकें।

 

तीन बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स 10 जनवरी को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने डब्ल्यूपीएल 2026 अभियान की शुरुआत करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com