यश की ‘टॉक्सिक’ में शामिल हुईं तारा सुतारिया, रेबेका के रूप में पहली झलक आई सामने

कियारा आडवाणी की उदास लेकिन मोहक नादिया, हुमा कुरैशी की रहस्यमयी और ग्लैमरस एलिज़ाबेथ और नयनतारा की खौफनाक गंगा के दमदार फर्स्ट लुक्स के बाद, यश की ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ अपनी डार्क और इमर्सिव दुनिया की एक और परत खोलती है। इस बार फिल्म में तारा सुतारिया की एंट्री हुई है, जो रेबेका के किरदार में नजर आएंगी। रेबेका बाहर से नाज़ुक और आकर्षक दिखती है, लेकिन अंदर से बेहद मजबूत, रहस्यमयी और खतरनाक है। हर नए किरदार के साथ फिल्म का स्केल और इसका विज़न और भी भव्य होता जा रहा है।

 

‘टॉक्सिक’ हाई-ऑक्टेन एक्शन, गहरे ड्रामा और परतदार कहानी के दम पर लगातार चर्चा में बनी हुई है। तारा सुतारिया के लिए यह फिल्म पैन-इंडिया स्पेस में उनका पहला कदम है, जिसे उनके करियर का एक बोल्ड और निर्णायक मोड़ माना जा रहा है। रेबेका सिर्फ खूबसूरत और एलिगेंट नहीं है, बल्कि उसके लिए ताकत और हथियार किसी जन्मसिद्ध अधिकार से कम नहीं। फर्स्ट लुक पोस्टर में वह सुनहरी अव्यवस्था के बीच बंदूक थामे दिखाई देती हैं, बाहर से नाज़ुक, लेकिन रौब और आत्मविश्वास ऐसा जैसे वह उसकी दूसरी त्वचा हो। अपनी ‘प्रिटी गर्ल’ वाली छवि के लिए पहचानी जाने वाली तारा इस फिल्म में बिल्कुल अलग, कच्चे और उग्र अंदाज़ में नजर आएंगी।

 

यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखी गई और गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट की गई है और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। दमदार टेक्निकल टीम, इंटरनेशनल लेवल का एक्शन और भव्य प्रोडक्शन के साथ ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के लंबे फेस्टिव वीकेंड पर सिनेमाघरों में धमाकेदार रिलीज़ के लिए तैयार है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com