आईपीएल से मुस्ताफिजुर के हटाने पर बांग्लादेश सख्त, टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर कराने की मांग

ढाका : बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत के बाहर कराने की मांग करने का फैसला किया है। यह फैसला भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) से तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद लिया गया है। बांग्लादेश चाहता है कि उसके सभी वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं।

 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने रविवार को सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के हवाले से कहा, “हम बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों और देश का किसी भी तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो चुके हैं।”

 

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। बताया गया कि भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़े तनाव के मद्देनज़र भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ‘सलाह’ के बाद यह फैसला लिया गया।

 

आसिफ नज़रुल ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) को पत्र लिखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “जब किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को अनुबंध के बावजूद भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती, तो पूरी बांग्लादेशी टीम भारत में वर्ल्ड कप खेलने को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती।”

 

नज़रुल ने यह भी निर्देश दिया है कि आईसीसी से औपचारिक रूप से अनुरोध किया जाए कि बांग्लादेश के सभी टी20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाएं।

 

टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। बांग्लादेश के चारों ग्रुप मैच फिलहाल भारत में तय हैं। इससे पहले एक समझौते के तहत पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा, ताकि भारत और पाकिस्तान बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में तटस्थ स्थानों पर खेल सकें।

 

गौरतलब है कि साल 2024 में ढाका में हुए जनआंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने से भारत-बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्तों में खटास आई है। भारत के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ “लगातार हो रही शत्रुता” की निंदा की थी, जबकि बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने भारत पर हिंसा के पैमाने को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया है।

 

बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि बोर्ड इस मुद्दे पर आपात बैठक करेगा। उन्होंने कहा,“हमारे क्रिकेटरों की गरिमा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सही समय पर फैसला लिया जाएगा।”

 

मुस्ताफिजुर रहमान को दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 लाख डॉलर से अधिक की राशि में खरीदा था। वह इससे पहले भी आईपीएल की विभिन्न टीमों के लिए खेल चुके हैं।

 

हालांकि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि “हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए” कोलकाता को 30 वर्षीय गेंदबाज को रिलीज करने की सलाह दी गई थी।

 

नज़रुल ने यह भी कहा कि वह बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगाने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल टूर्नामेंट का प्रसारण बंद किया जाए।”

 

कोलकाता नाइट राइडर्स, जो बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के स्वामित्व वाली टीम है, उसने बयान जारी कर कहा कि मुस्ताफिजुर को “पूरी प्रक्रिया और परामर्श के बाद” रिलीज किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com