टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम में तस्कीन की वापसी, जाकेर को नहीं मिली जगह

ढाका : बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की टी20 प्रारूप में वापसी हुई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जाकेर अली को टीम में जगह नहीं मिल सकी है।

 

तस्कीन अहमद हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर थे और इस दौरान उन्होंने ILT20 में शारजाह वॉरियर्ज़ के लिए खेला था। अब उन्हें सीधे वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

 

टीम की कमान शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लिटन कुमार दास को सौंपी गई है, जबकि सैफ हसन को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने जाकेर अली के अलावा महिदुल इस्लाम अंकॉन को भी बाहर रखा है। इसके साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे नजमुल हुसैन शांतो को भी टीम में जगह नहीं मिली।

 

बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसका सामना वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और डेब्यू कर रही इटली से होगा। बांग्लादेश अपना अभियान 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को इंग्लैंड (दोनों मैच कोलकाता में) और 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से मुकाबला होगा।

 

बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप टीम

 

लिटन कुमार दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उपकप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहान, माहेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, एमडी शाइफुद्दीन, शोरिफुल इस्लाम

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com