नई क्रिएटिव पीढ़ी को मौका देने उतरीं दीपिका पादुकोण, ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरुआत

एक्टर, प्रोड्यूसर और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सक्रिय दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर उभरते हुए युवा क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ाने की दिशा में एक नई पहल की है। सच्ची कहानियों और नए आर्टिस्ट्स को मंच देने की अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च का ऐलान किया है। यह उनके ‘क्रिएट विद मी’ प्लेटफॉर्म का अगला चरण है, जिसका उद्देश्य भारतीय फिल्म, टेलीविज़न और विज्ञापन जगत में करियर बनाने की चाह रखने वाले नए क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को पहचान, अवसर और सही मार्गदर्शन देना है।

 

यह प्रोग्राम न केवल सीखने के इच्छुक टैलेंट को प्रशिक्षण और अनुभव हासिल करने का मौका देगा, बल्कि उन लोगों के लिए भी एक मजबूत मंच बनेगा, जिनके पास अपने प्रोजेक्ट्स को संभालने का कौशल और अनुभव है। इसके पहले चरण में लेखन, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग, एडिटिंग, साउंड, आर्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे कई अहम क्रिएटिव विभागों को शामिल किया गया है।

 

इस पहल की जानकारी देते हुए दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से वह देश और विदेश के बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें ऐसा मंच देने की दिशा में सोच रही थीं, जहां उनकी आवाज़ सुनी जा सके और उनके काम को सही पहचान मिले। उन्होंने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से मिलने और उन्हें आगे बढ़ते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। दीपिका पादुकोण का यह प्रोग्राम अब आधिकारिक वेबसाइट onsetprogram.in पर लाइव है, जहां इच्छुक प्रतिभागी अपना काम भेजकर इंडस्ट्री के अनुभवी और नामी प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का मौका पा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com