एफकॉन 2025: मिस्र ने बेनिन को 3-1 से हराकर अंतिम-16 में किया प्रवेश

अगादिर : मिस्र के कप्तान मोहम्मद सलाह ने 124वें मिनट में निर्णायक गोल दागकर अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (एफकॉन) 2025 के अंतिम-16 मुकाबले में बेनिन पर 3-1 से रोमांचक अतिरिक्त समय की जीत दिलाई। कड़े संघर्ष वाले इस मैच में बेनिन ने अंत तक मिस्र को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अनुभव और गुणवत्ता ने अंततः मिस्र का पलड़ा भारी कर दिया।

 

नियमित समय में मारवान अतिया के गोल से मिस्र ने बढ़त बनाई, जिसे जोडेल डोसोउ ने बराबर कर दिया। अतिरिक्त समय में यासिर इब्राहिम के हेडर से मिस्र फिर आगे हुआ और फिर सलाह ने लंबी दूरी से शानदार गोल कर मुकाबला मिस्र की झोली में डाल दिया। यह सलाह का एफकॉन में 10वां गोल रहा।

 

रिकॉर्ड सात बार के चैंपियन मिस्र अब क्वार्टरफाइनल में शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन आइवरी कोस्ट या बुर्किना फासो से भिड़ेगा। यह मुकाबला भी अगादिर में ही खेला जाएगा।

 

मैच के बाद मिस्र के कोच होसाम हसन ने कहा,“मैंने पहले ही कहा था कि यहां कोई आसान टीम नहीं होती। बेनिन ने हमें कड़ी चुनौती दी। मिस्र एक बड़ी टीम है और मैं अपने लोगों को खुश करना चाहता हूं। मोहम्मद हम्दी की चोट चिंताजनक है, लेकिन खिलाड़ियों ने उनके लिए खेल दिखाया।”

 

वहीं बेनिन के कोच गर्नोट रोहर ने कहा,“यह एक बेहतरीन लड़ाई थी, फुटबॉल के साथ जज्बे की भी। मिस्र के खिलाड़ियों का स्तर अलग है। हमारे स्टार स्ट्राइकर स्टीव मौनी की गैरमौजूदगी हमें भारी पड़ी, खासकर हवाई खेल में।”

 

मैच का हाल

 

मिस्र ने अपने पिछले ग्रुप मैच की तुलना में टीम में 10 बदलाव किए, केवल इब्राहिम आदेल को बरकरार रखा गया। शुरुआती मिनटों में ओमार मार्मूश को बढ़त दिलाने का मौका मिला, लेकिन बेनिन के गोलकीपर मार्सेल डांडजिनू ने शानदार बचाव किया।

 

पहले हाफ में मोहम्मद हम्दी चोटिल होकर बाहर हुए, जिससे मिस्र को झटका लगा। दूसरे हाफ में मुकाबला खुला और अतिया ने दूर से सटीक शॉट लगाकर बढ़त दिलाई। लेकिन बेनिन ने हार नहीं मानी और 83वें मिनट में डोसोउ ने बराबरी कर दी।

 

अतिरिक्त समय में अतिया के क्रॉस पर यासिर इब्राहिम का हेडर गोल में गया और फिर सलाह ने मुकाबले पर मुहर लगा दी।

 

दो बार उपविजेता रह चुके सलाह अब भी अपने पहले एफकॉन खिताब की तलाश में हैं, और इस जीत के साथ मिस्र ने उस दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिया है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com