ऑस्कर के और करीब पहुंची ‘होमबाउंड’, टॉप 15 में हुई शॉर्टलिस्ट

नीरज राघवानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) की रेस में भारत के लिए एक अहम मुकाम हासिल कर चुकी है। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि ऑस्कर नामांकन की इस दौड़ में ‘होमबाउंड’ ने एक और बड़ा पड़ाव पार कर लिया है।

 

अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा जारी सूची में ‘होमबाउंड’ के अलावा 14 अन्य फिल्मों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, फ्रांस की ‘इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, जापान की ‘कोकुहो’, दक्षिण कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’, स्विट्जरलैंड की ‘लेट शिफ्ट’, ताइवान की ‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’ और ट्यूनीशिया की ‘द वॉइस ऑफ हिंद राजब’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं।

 

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘होमबाउंड’ इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी सराही जा चुकी है। अब ऑस्कर 2026 में शॉर्टलिस्ट होने के बाद फिल्म से उम्मीदें और बढ़ गई हैं। अकादमी जल्द ही इन 15 फिल्मों में से 5 फाइनल नॉमिनी का ऐलान करेगी और ऐसे में ‘होमबाउंड’ का नाम भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बड़ी उपलब्धि बनकर उभर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com