‘टॉक्सिक’ की पहली झलक में मेलिसा के अवतार में नजर आईं रुक्मिणी वसंत

पैन-इंडिया प्रोजेक्ट ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म की पहली झलक यश के दमदार लुक के साथ सामने आई थी, जिसके बाद मेकर्स एक-एक कर फीमेल कैरेक्टर्स के फर्स्ट लुक जारी कर रहे हैं। कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और तारा सुतारिया के बाद अब फिल्म से जुड़ी एक और अभिनेत्री का लुक सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।

 

मेकर्स ने इस बार अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत को फिल्म से इंट्रोड्यूस किया है। पोस्टर में वह मेलिसा के किरदार में दिखाई दे रही हैं। उनका लुक बेहद स्टाइलिश, रहस्यमयी और कातिलाना अंदाज़ में पेश किया गया है। वेस्टर्न आउटफिट, स्लीक हेयरस्टाइल और इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ रुक्मिणी का यह अवतार साफ संकेत देता है कि फिल्म में उनका किरदार कहानी के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है। ‘कांतारा: चैप्टर 2’ से अपनी अलग पहचान बना चुकी रुक्मिणी का यह नया लुक फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। वहीं, इंडस्ट्री में यह चर्चा भी जोरों पर है कि यश के जन्मदिन 8 जनवरी के मौके पर फिल्म का टीज़र जारी किया जा सकता है। हालांकि, मेकर्स की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com