छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के छिपाकर रखे गए 11 नग क्लेमोर माइन बरामद

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ जिले की अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने आज मंगलवार

 

नक्सलियों के छिपाकर रखे गए कुल 11 नग क्लेमोर माइन(पाइप बम) निर्माण में प्रयुक्त डंप किया गया विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।

 

राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य आज बताया कि जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने जिले को नक्सल-मुक्त करने के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सल के हर निशान और सुबत को खोजने के साथ नक्सलियों की

 

धर पकड़ तेज कर दी गई है। इसी क्रम में सभी जिलों के कप्तानों को अभियान में और तेज लाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी कि आज डीआरजी टीम जिला पुलिस मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं आईटीबीपी 40 वीं वाहिनी के जवानों द्वारा परवीडीह पहाड़ी क्षेत्र में संयुक्त सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझ-बूझ के साथ कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के छिपाकर रखे गये कुल 11 नग क्लेमोर माइन (पाइप बम) निर्माण में प्रयुक्त विस्फोटक डम्प को बरामद किया गया। समय रहते इस डम्प की बरामदगी से नक्सलियों की किसी भी साजिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि थाना मोहला क्षेत्रांतर्गत स्थित परवींडीह की पहाड़ी, जो कि घने जंगलों एवं दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों से युक्त है, पूर्व में नक्सलियों की गतिविधियों का प्रमुख गढ़ रही है। इसी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने की मंशा से क्लेमोर माइन (पाइप बम) तैयार करने के लिए विस्फोटक सामग्री का डम्प छिपाकर रखा गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com