लखनऊ कमिश्नरेट में अमित वर्मा हटाए, अपर्णा कुमारी बनीं संयुक्त पुलिस आयुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी लखनऊ बनाया गया है। वहीं किरन एस को आईजी लखनऊ रेंज बनाया गया है। इसके साथ ही कई अन्य अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट, रेलवे, सीआईडी, प्रशिक्षण, तकनीकी सेवाएं, यूपी-112 और विशेष शाखा जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

तबादला सूची में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 1995 बैच से लेकर 2012 बैच तक के अधिकारियों के नाम भी शामिल किए हैं। इसके साथ ही प्रयागराज जोन के एडीजी हटाए गए हैं और लखनऊ कमिश्नरेट के जेसीपी अमित वर्मा भी हटाए गए हैं। पीटीएस जालौन में लंबे समय से रहे ज्योति नारायण को प्रयागराज का एडीजी जोन बनाया गया है, जबकि विजय ढुल को प्रयागराज में एडिशनल सीपी बनाया गया है। राम कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), मानवाधिकार, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से एडीजीपी, लॉजिस्टिक्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ बनाया गया है। राजकुमार को एडीजीपी, लॉजिस्टिक्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से एडीजीपी, मानवाधिकार, उत्तर प्रदेश, लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।
डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजीपी, प्रयागराज जोन से एडीजीपी, पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सुधीर कुमार को एडीजीपी (प्रशासन) एवं एडीजीपी (मुख्यालय), उत्तर प्रदेश से एडीजीपी (प्रशासन), उत्तर प्रदेश, लखनऊ भेजा गया है। इसी क्रम में रत्ना गुप्ता को एडीजीपी/पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा से एडीजीपी, सुरक्षा लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अनुराग कुमार को एडीजीपी/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर आयुक्त कार्यालय से एडीजीपी, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ बुला लिया गया है। रेलवे और विशेष इकाइयों में भी बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें आर.के. भारद्वाज को आईजी रेलवे, लखनऊ बनाया गया है। इसके साथ ही एन. कोलांची को आईजी रेलवे, प्रयागराज की कमान सौंपी गई है। वहीं, आशुतोष कुमार को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड नियुक्त किया गया है, जो आगामी भर्तियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है और तरुण गाबा को एडीजी सुरक्षा, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com