आम आदमी पार्टी ने किया सिख धर्म की आस्था का अनादर : चुग

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सिख धर्म के सिद्धांतों और पवित्र परम्पराओं को लेकर दिए गए बयान तथा सामने आए वीडियो को सिख समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सिखों के पवित्र गोलक को लेकर भगवंत मान की टिप्पणी न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह सिख मर्यादाओं के प्रति आम आदमी पार्टी की असंवेदनशील और अपमानजनक सोच को उजागर करती है।

 

बुधवार को मीडिया से बातचीत में तरुण चुग ने कहा कि पंजाब में चल रहे इन घटनाक्रमों के बीच दिल्ली विधानसभा में सिख गुरुओं के संदर्भ में जो हुआ, उसने आम आदमी पार्टी की मानसिकता को और स्पष्ट कर दिया है।

 

तरुण चुग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अतीशी का व्यवहार सिख गुरुओं के प्रति घोर अपमानजनक है और इसने हर नैतिक और संवैधानिक मर्यादा को लांघ दिया है। उन्होंने कहा कि “पवित्र पावन समय” में विधानसभा जैसे संवैधानिक मंच पर इस प्रकार का आचरण सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को आपराधिक तरीके से ठेस पहुंचाने वाला है, जिसे किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

 

चुग ने कहा कि इन सभी घटनाओं की गंभीरता इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि यह समय सिखों के दशम पातशाह श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती का है। यह वह पावन अवसर है, जब सिख समाज धर्म, मानवता और राष्ट्र की रक्षा के लिए गुरुओं द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदानों को स्मरण करता है। ऐसे पवित्र समय में गुरुओं और सिख परंपराओं का अपमान करना एक गंभीर और अक्षम्य अपराध है।

 

तरुण चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब सिख आस्थाओं के अपमान का पर्याय बन चुकी है। उसके इस आचरण से न केवल पंजाब के सिख बल्कि देश और दुनिया में बसे सिख पंजाबी डायस्पोरा में भी गहरा आक्रोश है।

 

चुग ने आम आदमी पार्टी, अतीशी और भगवंत मान से सिख समुदाय से बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे आपराधिक कृत्यों को राजनीति या विधानसभा विशेषाधिकार की आड़ में सामान्य नहीं किया जा सकता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com