नेशनल वॉलीबॉल में यूपी की बेटियों का कमाल, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ . संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने अपने जुझारू प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग मुकाबले में ओडिशा को हराकर यूपी की बेटियों ने अगले चक्र में प्रवेश कर लिया । वहीं, पुरुष वर्ग में कांटे की टक्कर के बीच रेलवे ने उत्तर प्रदेश का सफर रोक दिया। महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग में उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच हर अंक के लिए संघर्ष हुआ। यूपी की जीत की मुख्य सूत्रधार सेटर आर्या रहीं, जिन्होंने अपनी उंगलियों के जादू से शानदार ‘बॉल सेट’ किए। उनकी सटीक सेटिंग का पूरा फायदा काजल और प्रियंका जैसी अटैकर्स ने उठाया और ओडिशा के पाले में धुआंधार स्मैश की बौछार कर दी। डिफेंस में लिब्रो जान्सी ने अविश्वसनीय कलेक्शन दिखाए, जबकि नेट पर मीना और नीलू ने अपनी ब्लॉकिंग से प्रतिद्वंद्वी के हमलों को नाकाम कर दिया। ओडिशा की हार का मुख्य कारण उनका कमजोर बॉल पास और अंत में बिखरा हुआ तालमेल रहा। यूपी ने यह मुकाबला 3-1 (25-23, 27-25, 23-25, 25-23) से अपने नाम किया।

 

वही, पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग में रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से शिकस्त दी। यूपी की ओर से रजनीश सिंह और शहीद आलम के पावरफुल शॉट्स और यूनिवर्सल सूर्यांश के ऑलराउंड प्रदर्शन ने रेलवे को मुश्किल में डाले रखा, लेकिन अंत में रेलवे के अनुभव ने बाजी मार ली। रेलवे के अटैकर रोहित, शाहिद व तनिष्क और ब्लॉकर संजय मलिक व शुभम के सामने यूपी का डिफेंस टिक नहीं सका। यूनिवर्सल रोहित के ऑलराउंड प्रदर्शन ने रेलवे की जीत सुनिश्चित की।

 

——शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच

 

प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के 8 मैच खेले जाएंगे। इसमें दोपहर 12:00 बजे: हरियाणा बनाम रेलवे ,दोपहर 02:00 बजे: सर्विसेज बनाम राजस्थान,शाम 04:00 बजे: झारखंड बनाम पंजाब,शाम 06:00 बजे: तमिलनाडु बनाम केरल

 

—महिला वर्ग

 

दोपहर 12:00 बजे: केरल बनाम उत्तर प्रदेश

 

दोपहर 02:00 बजे: पश्चिम बंगाल बनाम हरियाणा

 

शाम 04:00 बजे: राजस्थान बनाम चंडीगढ़

 

शाम 06:00 बजे: रेलवे बनाम तमिलनाडु

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com