बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन की छोटी बहन नुपुर सैनन इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। नुपुर ने मशहूर गायक स्टेबिन बेन के साथ दो रीति-रिवाजों से विवाह रचाया। 10 जनवरी को दोनों ने क्रिश्चियन परंपरा के अनुसार शादी की, जबकि इसके अगले दिन यानी 11 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाज से भव्य विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
नुपुर और स्टेबिन की शादी का जश्न राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में रखा गया था। फेयरमोंट होटल में आयोजित इस निजी समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। बॉलीवुड से दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी इस खास मौके पर मौजूद रहीं।
सोशल मीडिया पर सामने आए शादी के वीडियो में वरमाला के बाद नुपुर और स्टेबिन स्टेज पर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। नुपुर लाल रंग के पारंपरिक लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, जबकि स्टेबिन क्रीम रंग की शेरवानी में नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री और शादी की भव्यता ने फैंस का दिल जीत लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal