जयपुर : जयपुर पोलो टीम ने घरेलू सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप में एक बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑप्टिमस अचीवर्स को 7.5–7 से शिकस्त दी। चारों चुक्कर में संतुलित खेल, आक्रामक रणनीति और सूझबूझ भरे गेम मैनेजमेंट के दम पर जयपुर ने अंत तक संयम बनाए रखा और यादगार जीत दर्ज की।
अपने पहले मुकाबले में सुहाना ऑल स्टार्स के खिलाफ आधे गोल से हार झेलने के बाद, यह जीत जयपुर पोलो टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की दिशा में अहम मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई।
मैच के शुरुआती चुक्कर में जयपुर पोलो ने अपने हैंडीकैप एडवांटेज और धारदार आक्रमण का पूरा फायदा उठाते हुए 3.5–0 की बढ़त बना ली।
लांस वॉटसन गोल के सामने बेहद सटीक नजर आए, जबकिएचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह (जयपुर) ने डिफेंस और अटैक के बीच शानदार तालमेल बनाते हुए टीम को लगातार दबाव में रखा। दूसरे चुक्कर में ऑप्टिमस अचीवर्स ने जोरदार वापसी की।शमशीर अली ने तीन अहम गोल दागकर अपनी टीम को मुकाबले में वापस ला दिया।
हालांकि, जयपुर पोलो ने संयम नहीं खोया और गोल करते हुए हाफटाइम तक स्कोर 3.5–3 से बराबरी पर बनाए रखा।
तीसरे चुक्कर में मुकाबला और तीखा हो गया। ऑप्टिमस की ओर से शमशीर अली औरडैनियल ओटामेंडी ने गोल कर स्कोरलाइन को करीब ला दिया। वहीं, जयपुर के लिए एक बार फिर लांस वॉटसन ने गोल कर टीम को 5.5–4 की बढ़त दिलाई।
अंतिम चुक्कर में मुकाबला चरम पर पहुंच गया। सवीर मेहराज गोड़ा और शमशीर अली के गोलों की बदौलत ऑप्टिमस अचीवर्स ने स्कोर 7–7 से बराबर कर लिया। लेकिन निर्णायक क्षणों में जयपुर पोलो ने अहम आधा गोल जोड़ते हुए स्कोर 7.5–7 किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह जीत जयपुर पोलो टीम के लिए घरेलू सत्र में आने वाली कई संभावित जीतों की झलक मानी जा रही है।
जयपुर पोलो सीजन 2026 का आयोजन 19 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को ऐसे ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal