बॉलीवुड में गुटबाजी और भेदभाव को लेकर चल रही बहस एक बार फिर तेज हो गई है। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने काम न मिलने के पीछे सांप्रदायिक भेदभाव की बात कही थी, अब विवाद का कारण बन गए हैं। इस मुद्दे पर अभिनेता रणवीर शौरी ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है और रहमान के दावों से असहमति जताई है।
सांप्रदायिक कारण से किया इनकार
मीडिया से बातचीत में रणवीर शौरी ने कहा कि वह रहमान की इस बात से सहमत नहीं हैं कि उन्हें धर्म की वजह से काम नहीं मिल रहा। रणवीर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि रहमान साहब ऐसा क्यों महसूस करते हैं, लेकिन मैं इसे सांप्रदायिक नजरिए से बिल्कुल नहीं देखता।” उन्होंने स्पष्ट किया कि बॉलीवुड में समस्याएं जरूर हैं, लेकिन उन्हें केवल धर्म से जोड़ना सही नहीं है।
फीस को बताया बड़ा कारण
रणवीर शौरी ने रहमान को कम काम मिलने के पीछे एक व्यावहारिक वजह भी गिनाई। उन्होंने कहा, “मैंने यह सुना है कि रहमान साहब की फीस काफी ज्यादा होती है। यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है कि निर्माता उनसे संपर्क करने से बचते हों।” रणवीर के मुताबिक, कई बार किसी कलाकार की भारी फीस ही उसके लिए काम के मौके सीमित कर देती है।
इंडस्ट्री की राजनीति पर तीखा वार
रणवीर ने बॉलीवुड में मौजूद भेदभाव को स्वीकार करते हुए कहा कि यह भेदभाव धर्म से ज्यादा पावर और अंदरूनी राजनीति से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा, “मैंने खुद भी इंडस्ट्री में भेदभाव झेला है, लेकिन वह कभी सांप्रदायिक नहीं था।” रणवीर ने जोर देते हुए कहा कि बॉलीवुड में हर कलाकार को अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है और तरक्की का रास्ता मेहनत, काबिलियत और काम से होकर ही जाता है।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal