कोलकाता : कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाजिराबाद इलाके में स्थित एक सूखे खाद्य पदार्थों के गोदाम में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। आग रात करीब तीन बजे लगी और घटना के 10 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आशंका जताई जा रही है कि गोदाम के भीतर कम से कम छह कर्मचारी फंसे हुए हैं, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गोदाम संकरी गली में स्थित होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं। पानी पहुंचाने के लिए लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन आग की तीव्रता अब भी बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में मुख्य रूप से पैकेटबंद सूखे खाद्य पदार्थ और शीतल पेय की बोतलें रखी जाती थीं, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। आग लगने के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मध्यरात्रि के बाद धुआं उठता देख स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग को सूचना दी थी, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
लापता कर्मचारियों के परिजनों ने गंभीर चिंता जताई है। एक लापता कर्मचारी के रिश्तेदार ने बताया कि रात करीब तीन बजे उनके परिजन ने फोन कर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन इसके बाद संपर्क टूट गया। वहीं एक अन्य कर्मचारी ने दावा किया कि अंदर फंसे लोग दीवार तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसके बाद उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया।
आग की भयावहता को देखते हुए गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर राख होने की आशंका है। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया है और स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। दमकल विभाग युद्धस्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही फंसे कर्मचारियों की स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।———-
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal