भारत-ईयू साझेदारी से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मिलेगी स्थिरताः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को साझा समृद्धि का नया ब्लूप्रिंट बताते हुए कहा कि उथल-पुथल भरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को हमारी साझेदारी स्थिरता प्रदान करेग।

 

प्रधानमंत्री मोदी और यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच मंगलवार को यहां के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय एवं प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ वार्ता के बाद साझा प्रेस वक्तव्य दिया गया। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। आज ही के दिन यानी 27 तारीख को यूरोप के 27 देशों के साथ यह समझौता हुआ है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे निवेश बढ़ेगा, नवाचार साझेदारी बनेगी और सप्लाई चैन की स्थिरता सुनिश्चित होगी। भारत ईयू की साझेदारी को विश्व की भलाई से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि इससे उथल-पुथल भरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को स्थिरता मिलेगी।

 

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और ईयू के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। भारत और ईयू की साझेदारी दुनिया की भलाई के लिए है। बहुपक्षवाद और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का सम्मान हमारी साझा प्राथमिकता है। हम एकमत हैं कि आज के चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार अनिवार्य है।

 

——–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com