शाहिद कपूर और दिशा पाटनी ने ‘ओ रोमियो’ के नए गाने में लगाई आग

साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ अपने ट्रेलर के बाद अब म्यूजिक को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का दूसरा गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यह एक फुल-ऑन डांस नंबर है, जिसमें 90 के दशक वाली रंगीन बॉलीवुड वाइब्स को आज के मॉडर्न म्यूजिक स्टाइल के साथ मिलाया गया है। गाने की धुन पुरानी यादों को ताज़ा करती है, लेकिन इसकी बीट्स और प्रोडक्शन पूरी तरह न्यू-एज फील देते हैं।

 

दमदार म्यूजिकल टीम ने रचा जादू

 

इस गाने के पीछे एक शानदार क्रिएटिव टीम है। विशाल भारद्वाज का संगीत, गुलज़ार के लिखे बोल और मधुबंती बागची व जावेद अली की आवाज़, ये कॉम्बिनेशन गाने को खास बनाता है। लिरिक्स में हल्की शरारत और नॉस्टैल्जिया की मिठास है, जबकि म्यूजिक में क्लासिक टच के साथ फ्रेश एनर्जी सुनाई देती है। गाना टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज हुआ है।

 

स्क्रीन पर शाहिद–दिशा की फ्रेश केमिस्ट्री

 

गाने में शाहिद कपूर और दिशा पाटनी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं और उनकी जोड़ी काफी फ्रेश लग रही है। रंग-बिरंगे, फेस्टिव सेटअप में फिल्माए गए इस ट्रैक में दोनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स ध्यान खींचते हैं। शाहिद अपने स्टाइलिश अवतार में दिखते हैं। वहीं दिशा अपने कॉन्फिडेंस और डांस स्टेप्स से स्क्रीन पर ग्लैमर लेकर आती हैं।

 

जैसे-जैसे ‘ओ रोमियो’ की रिलीज नजदीक आ रही है, फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह भी तेजी से बढ़ रहा है और यह नया गाना उस एक्साइटमेंट को और हवा दे रहा है। ‘ओ रोमियो’ का निर्देशन मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने संभाला है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके साथ नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com