ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। इसी तरह एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

 

अमेरिका में पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार चढ़ाव होता रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। यूनाइटेड हेल्थ के शेयर में आई जबरदस्त गिरावट के कारण डाउ जॉन्स 400 अंक टूट कर बंद हुआ। दूसरी ओर, एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,979.33 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 215.74 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,817.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 49,026.99 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

 

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.58 प्रतिशत उछल कर 10,207.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,152.82 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.16 प्रतिशत लुढ़क कर 24,894.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 

एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। एशिया के नौ बाजार में से पांच के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि चार सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी एमएससीआई इंक द्वारा इंडोनेशिया स्टॉक मार्केट की इनवेस्टिबिलिटी पर चिंता जताए जाने और उसे डाउनग्रेड करने की चेतावनी देने की वजह से जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स आज बड़ी गिरावट का शिकार हो गया है। फिलहाल ये सूचकांक 685.74 अंक यानी 7.64 प्रतिशत टूट कर 8,294.49 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 303.54 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 53,030 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.46 प्रतिशत फिसल कर 4,900.55 अंक के स्तर पर और गिफ्ट निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 25,405 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

दूसरी ओर, हैंग सेंग इंडेक्स 642.05 अंक यानी 2.31 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 27,769 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 307.44 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ 32,625.36 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.95 प्रतिशत उछल कर 5,132.97 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की छलांग लगा कर 4,160.01 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1,335.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

———-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com