महिलाएं आज आत्मविश्वास के साथ कर रहीं नेतृत्व, समाज को दे रही हैं दिशाः रानी मुखर्जी

नई दिल्ली : अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ संस्थानों का नेतृत्व कर रही हैं और समाज को दिशा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की राष्ट्रपति भी एक महिला हैं।

 

रानी मुखर्जी राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय में बुधवार को आयोजित वॉयस ऑफ ग्रेस एंड ग्रिट नाम के विशेष कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थीं। रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर ऐसे किरदार निभाए हैं जो महिलाओं की कहानियों पर आधारित हैं। महिलाएं अपने करियर और परिवार दोनों को अच्छी तरह संभाल सकती हैं।

 

रानी मुखर्जी ने आयोग के कार्यालय में बनाए गए ‘वॉल ऑफ फेम’ का उद्घाटन किया। यह दीवार राष्ट्रीय महिला आयोग की वर्तमान और पूर्व अध्यक्षों के योगदान और नेतृत्व को सम्मान देने के लिए बनाई गई है। इसमें सभी अध्यक्षों की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिन्होंने महिलाओं के अधिकारों और न्याय के लिए काम किया है।

 

इस दौरान रानी मुखर्जी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के बीच महिलाओं के सशक्तीकरण, फिल्मों में महिलाओं की भूमिका, नेतृत्व और समाज में महिलाओं की बदलती स्थिति पर बात हुई। इस अवसर पर विजया रहाटकर ने कहा कि आज के समय में “मदर गिल्ट” जैसी सोच की कोई जगह नहीं है। आज की महिलाएं घर और काम दोनों की जिम्मेदारियां मजबूती और आत्मविश्वास के साथ निभा रही हैं। महिलाओं को अपनी कई भूमिकाओं और नेतृत्व क्षमता पर गर्व होना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com