कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात अपने दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंच गए। शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद रहे।
दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संगठनात्मक बैठकों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर जनसंपर्क कार्यक्रमों पर विशेष जोर देंगे। इस बार उनका फोकस आंतरिक संगठनात्मक गतिविधियों की तुलना में सार्वजनिक कार्यक्रमों और पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद पर रहेगा।
भाजपा की राज्य समिति के एक सदस्य के अनुसार, कोलकाता पहुंचने के बाद अमित शाह आज राज्य भाजपा की कोर कमेटी के साथ एक अहम बैठक करेंगे, जिसमें आगामी चुनावों की तैयारियों और संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा होगी।
गृह मंत्री दो प्रमुख सार्वजनिक रैलियों सह पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। पहली सभा उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर क्षेत्र में आयोजित होगी, जबकि दूसरी सभा उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी में होगी। सिलीगुड़ी में कार्यक्रम के बाद वे बागडोगरा हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैरकपुर कार्यक्रम में बनगांव, बारासात, बशीरहाट और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं, सिलीगुड़ी कार्यक्रम में सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार संगठनात्मक जिलों के पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले एक ही महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा इस बात का संकेत है कि भाजपा राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय और गंभीर नजर आ रही है।
इसके पहले भी दिसंबर महीने के अंत में अमित शाह कोलकाता आए थे, जब उन्होंने अहम सांगठनिक बैठक की थी। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला था। एक महीने के अंदर उनका दूसरा दौरा, बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal