बुरैदाह : किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट सिटी स्टेडियम में शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में अल नासर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अल खोलूद को 3-0 से शिकस्त दी। इस जीत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, किंग्सले कोमन और मोहम्मद सिमाकन ने गोल दागे।
इस जीत के साथ अल नासर 18 मैचों में 43 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर कायम है और शीर्ष पर मौजूद अल हिलाल से तीन अंक पीछे है।
मैच की शुरुआत से ही अल नासर ने आक्रामक रुख अपनाया। शुरुआती 15 मिनट में अल खोलूद की रक्षा पंक्ति को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पांचवें मिनट में अल नासर गोल के बेहद करीब पहुंच गया था, जब गोलकीपर जुआन पाब्लो कोज़ानी की गलत क्लीयरेंस के बाद रोनाल्डो ने खाली नेट पर शॉट मारा, लेकिन गेंद को गोललाइन से बाहर निकाल दिया गया।
हालांकि मेजबान अल खोलूद पूरी तरह दबाव में नहीं दिखा और धीरे-धीरे उसने भी हमले तेज किए। पहले हाफ में उसे फ्री-किक से सुनहरा मौका मिला, लेकिन अब्दुलअज़ीज़ अल-अलीवा का शॉट सीधे अल नासर के गोलकीपर बेंटो के हाथों में चला गया।
पहले हाफ के बाद स्कोर 0-0 रहा और अल खोलूद को उम्मीद जगी कि वह मुकाबले में बना रह सकता है। लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अल नासर ने मैच का रुख बदल दिया।
48वें मिनट में जोआओ फेलिक्स और रोनाल्डो की शानदार तालमेल के बाद रोनाल्डो ने नजदीक से गेंद को जाल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके महज पांच मिनट बाद फेलिक्स ने कॉर्नर पर सटीक गेंद डाली, जिस पर सिमाकन ने शक्तिशाली हेडर से दूसरा गोल कर दिया।
दो त्वरित गोलों के बाद अल खोलूद की टीम थकी हुई नजर आई। हालात तब और बिगड़ गए जब टीम के कप्तान हत्तान बाहेबरी को सिमाकन पर कथित कोहनी मारने के लिए सीधे लाल कार्ड दिखा दिया गया, हालांकि रीप्ले में यह फैसला कुछ सख्त नजर आया।
जब मुकाबला 2-0 पर समाप्त होता दिख रहा था, तब अल नासर को अंतिम क्षणों में पेनल्टी मिली। सोलन ने बॉक्स के अंदर कोमन को फाउल किया। रोनाल्डो के मैदान से बाहर होने के बाद, कोमन ने खुद पेनल्टी ली और गोलकीपर को छकाते हुए टीम के लिए तीसरा गोल दागा।
इस तरह अल नासर ने 3-0 की शानदार जीत दर्ज कर ली और खिताब की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal