नई दिल्ली : गैस कटर से आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम को काटकर बदमाश सोमवार तड़के 7.78 लाख रुपये चुरा ले गए। यह घटना आरके पुरम थानाक्षेत्र स्थित मोहटा बिल्डिंग, भीकाजी कामा प्लेस की है। वारदात को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। भीकाजी कामा प्लेस के पास मोहटा बिल्डिंग में आईसीआईसीआई बैंक एटीएम है। सोमवार तड़के चोर एट दाखिल हुए और गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमे रखी नकदी चुरा ली। सुबह लोग नकदी निकालने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद बैंक प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। मामले में एटीएम मशीन को प्रोसेस व रखरखाव करने वाले कंपनी एजीएस टेक्नोलॉजी के कोऑर्डिनेटर नंदन कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नंदन ने बताया कि पूरी वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश एटीएम केबिन में लगे कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज पुलिस को मुहैया करा दी गई है। इसमें चोर साफ दिख रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal