नई दिल्ली : बाहरी उत्तरी जिले के बवाना के पूठ खुर्द इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक को खेत में मिलने के बहाने बुलाया और फिर गोलियों से भून दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी में वारदात को अंजाम देने आए थे। चार दिन पहले इसी परिवार के एक सदस्य की शाहबाद डेयरी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूरे मामले आपसी रंजिश बता रही है। परिजनों ने हत्या के विरोध में महर्षि वाल्मीकि अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का किसी के साथ झगड़ा नहीं था।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू(22 ) के रूप में हुई। मोनू परिवार में एक लौता बेटा था। मोनू के पिता इलाके के प्रधान है। मोनू को शनिवार दोपहर खेत में मिलने के बहाने बुलाया गया। खेत में पहुंचने के बाद उस पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, जिस पर जाट लिखा हुआ था, में सवार बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal