भारत और पाकिस्तान के बीच सुबह हुई सैन्य कार्रवाई को लेकर दोनों देशों में तनाव के हालात हैं। एक ओर जहां भारत ने पाकिस्तान के एक फाइटर प्लेन को मार गिराने का दावा किया है तो दूसरी ओर पाक ने भी दो भारतीय पायलटों को पकड़ लेने का दावा किया है। पाकिस्तान ने इसके साथ ही बातचीत का भी प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि युद्ध से कुछ नहीं हासिल होने वाला, युद्ध में कोई नहीं जीतता सिर्फ मानवता हारती है।
उधर, भारत ने दोनों देशों के बीच उपजे तनाव को लेकर दिनभर में कई बैठकें की। प्रेस वार्ता करने आए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया है। उन्होंने कहा कि हमारा एक पायलट अभी लापता है और पाकिस्तान के उसे पकड़ लेने के दावे की पुष्टि कर रहे हैं। रवीश ने कहा कि इस कार्रवाई में भारत ने एक मिग 21 फाइटर विमान भी खोया है। इस दौरान एयर वाइस मार्शल आर.जी.के कपूर भी मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal