उत्तराखंड में टिहरी जिले के मरोदा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. ग्राम प्रमुख जुप्पल सिंह ने बताया कि सोमवार को महा शिवरात्रि के दिन जहरीली शराब पीने से सोना (75) और सोहन लाल (45) की बुधवार रात मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि उन्होंने आंखों में जलन की शिकायत की और बुधवार रात मौत होने से पहले उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. उन्होंने बताया कि उनके साथ शराब पीने वाले दो अन्य लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
डीजीपी अनिल रतुरी ने घटना पर टिहरी के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal