साेनम अाैर बहन रिया दाेनाे एक दूसरे से बहुत प्यार करती है दाेनाे एक दूसरे के बहुत करीब है अाैर रिया अपनी बहन साेनम की शादी के बाद बहुत मिस करने वाली है। हर बहन की तरह रिया को भी अपनी बड़ी बहन पर बड़ा भरोसा है, जिसके चलते उन्होंने सोनम को लेकर अपनी पहली प्रोडक्शन मूवी आयशा बनाई थी।
ऐसे मौके पर जब सोनम पराई हो चुकी गई हैं, तब रिया ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सोनम को Me and Sonam Kapoor-Ahuja कह कर बुलाया है। साथ में यह भी लिखा है कि बहनों का प्यार सबसे सच्चा होता है।
रिया के इस Instagram post को देख कर साफ पता चलता है कि वह अपनी बड़ी बहन सोनम के घर से विदा होन के बाद उन्हें कितना ज्यादा मिस करने वाली हैं। आइये देखते हैं दोनों बहनों के सच्चे प्यार की कुछ खट्टी मीठी यादों को।