आठ छात्रों के 90 फीसदी से अधिक अंक
लखनऊ। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सीआईएस), इन्दिरा नगर के मेधावी छात्रों ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शानदार परीक्षाफल देकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विगत 6 मई को जारी हुए सी.बी.एस.ई. कक्षा-10 के परीक्षा परिणाम में सिटी इण्टरनेशनल स्कूल के 8 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।
इस वर्ष सी.आइ.एस. के कुल 47 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें आकर्ष चौरसिया ने 92.40 प्रतिशत, हर्ष लोहानी ने 91.60 प्रतिशत एवं प्रबल सिंह ने 91.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा, विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी अत्यन्त उच्च अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल की संस्थापिका डा. भारती गाँधी, विद्यालय की निदेशिका डा. सुनीता गाँधी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गौर ने छात्रों की शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal