मझगांव डॉकयार्ड में विशाखापट्टनम शिप में आग लग गई. आग जहाज के दूसरे और तीसरे डैक पर लगी. जिसकी चपेट में आने से 1 शख्स की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम शिप पर यह आग मझगांव डॉक के मुख्य गेट पर शुक्रवार शाम 5:44 बजे आग लगी थी. जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. आग लगने के तुरंत बाद ही आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी गई थी और फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal