गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एक फर्जी नेवी कैप्टन गिरफ्तार हो गया है. ये कैप्टन नेवी की वर्दी पहनकर खुद इंदिरापुरम थाने पहुंचा और थाने में एएसपी अपर्णा गौतम पर रोब जमाने लगा. आईपीएस अधिकारी अपर्णा से फर्जी कैप्टन ने रोब दिखाते हुए कहा कि मेरा काम करिए. लेकिन इसी बीच अपर्णा गौतम ने फर्जी नेवी अधिकारी को पहचान लिया. फर्जी नेवी अधिकारी का असली नाम विभव पांडे है जो मूलरूप से त्रिलोचन खागा फतेपुर यूपी का रहने वाला है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal