जालंधर-अमृतसर हाईवे पर एक स्कूल बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में बस में सवार सभी स्कूली बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत बचाव अभियान चलाते हुए घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अुनसार, हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। स्टेयरिंग फेल होने से बस का संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर संभाल नहीं पाया और बस फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। बस लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जा रही थी।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal