रेप और हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी पैरोल याचिका वापस ले ली है. राम रहीम रोहतक जेल में बंद है. राम रहीम सिंह ने बिना शर्त अपनी पैरोल याचिका वापस ली है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने खेती-बाड़ी करने के लिए 42 दिनों की पैरोल याचिका मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय प्रशासन राम रहीम को पैरोल पर रिहा करने के पक्ष में नहीं था. सिरसा के आसपास के गांवों में रहने वाले स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था कि अगर गुरमीत राम रहीम सिंह जेल से बाहर आता है तो पंचकूला हिंसा की तरह एक बार फिर हालात बन सकते हैं. स्थानीय लोगों की मांग थी कि गुरमीत राम रहीम सिंह को पैरोल न दी जाए.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal