उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में होली के दिन बीजेपी विधायक योगेश वर्मा पर हमला करने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी NSA लगा दिया गया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी सहित तीन खनन माफियाओं पर एनएसए लगाया है. बता दें कि होली के दिन लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा अपने साथियों के साथ सड़क किनारे खड़े थे, तभी खनन के कारोबार में लिप्त एक शख्स कार से उतरकर उनके पास आया था और कुछ कहासुनी के बाद वो वापस अपनी कार में जाकर बैठा. इसके फौरन बाद उसने बीजेपी विधायक के पैर में गोली मार दी थी.