लंदन : ब्रिटेन में ब्रेक्जिट समर्थक बोरिस जॉनसन का देश के नए प्रधानमंत्री बनना तय होते ही कंजर्वेटिव पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया है। कंजरवेटिव पार्टी के मोहम्मद आमिन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा और इसे सार्वजनिक भी कर दिया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि मोहम्मद आमिन, कंजरवेटिव पार्टी के मुस्लिम प्रकोष्ठ के प्रमुख रह चुके हैं और पिछले 36 साल से पार्टी के निष्ठावान हैं। उन्होंने कहा कि अब जो नए प्रधानमंत्री बन रहे हैं, वह नैतिक रूप से सही नहीं हैं। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें संदेह है कि बोरिस जॉनसन लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे, ऐसे में अगर वह प्रधानमंत्री पद से हटते हैं तो वह दोबारा पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बोरिस जॉनसन ने मुस्लिम महिलाओं, इस्लाम को लेकर कई बार गलत बयानबाजी की है जिससे उन्हें लगता है कि वह इस पद के लायक नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि हाल में जॉनसन के एक लेख पर विवाद खड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि इस्लाम की वजह से मुसलमान अभी तक पिछड़े हुए हैं और तरक्की नहीं कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal