नेफोवा ने आम्रपाली मामले में महेंद्र सिंह धौनी के कंपनियों की जांच की मांग की

फ्लैट खरीददारों की संस्था नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नेफोवा) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। नेफोवा ने आम्रपाली मामले में क्रिकेेटर  महेंद्र सिंह धौनी  और उनकी पत्नी साक्षी के कंपनियों की जांच की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश में फोरेंसिंक ऑडिट के हवाले से कहा गया है कि होम बॉयर्स के पैसों को डायवर्ट करने के मकसद से आम्रपाली ग्रुप ने महेंद्र सिंह धौनी और उनकी पत्नी साक्षी धौनी की कंपनी रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा. लि.(आरएसएमपीएल) और  आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ बेमानी समझौते किए और होम बॉयर्स के पैसे अवैध तरीके से इन कंपनियों में डायर्वट किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com