राजस्थान के भिवाड़ी थाने की पुलिस को गुरुवार को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, थाने में एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर तीन महिलाएं अपना हक जमाने के लिए पहुंच गईं। दो महिलाओं ने उसे अपना पति बताया, लेकिन कोई भी महिला शिकायत देने के लिए राजी नहीं हो रही थी।

एक महिला ने पुलिस से कहा कि पति को उसके साथ रहने के लिए पाबंद करे या पति को जेल भेज दे। अभी थाने में किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है इसलिए पुलिस ने आपसी बातचीत से मामला सुलझाने को कहकर सभी को घर वापस भेज दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal