अगले कुछ महीने के दौरान होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जहां आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जुट गई है, वहीं बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक नारायण दत्त शर्मा (एनडी शर्मा) द्वारा महिला अधिकारी को कथित तौर पर धमकी देने तथा अपशब्द कहने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिछले साल 17 मार्च को वह लाजपत नगर स्थित ऑफिस पर बैठी हुई थी, तभी विधायक एनडी शर्मा ने फोन पर गाली-गलौच किया।
पीड़िता महिला एवं बाल विकास विभाग में सीडीपीओ हैं और दक्षिण-पूर्वी दिल्लीके सभी आंगनबाड़ी सेंटर की मुख्य अधिकारी हैं। वहीं विधायक ने आरोपों को निराधार बताते हुए मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। पहले भी शर्मा पर एमसीडी के इंजीनियरों से मारपीट का आरोप लगा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal