गूगल पिछले कई महीने से अपने जीमेल में लगातार बदलाव कर रहा है। कुछ दिन पहले ही गूगल ने जीमेल में ई-मेल शेड्यूल करने का फीचर दिया है, वहीं अब गूगल जल्द ही जीमेल के लिए एक नया और बड़े काम का फीचर जारी करने वाला है।

नए अपडेट के बाद यदि कोई जीमेल यूजर छुट्टी पर है तो उससे जीमेल या हैंगआउट चैट के जरिए संपर्क करने वाले अन्य यूजर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि वह छुट्टी पर है।
गूगल के एक बयान के मुताबिक शुरुआत में यह फीचर जी-सुईट यानी गूगल इंटरप्राइस कस्टमर्स के लिए जारी किया जाएगा। इस फीचर की ग्लोबल लॉन्चिंग 16 सितंबर को होगी। हालांकि कई रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि जी-सुईट पर सफल होने के बाद इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal