महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर फाइनल मंथन हो चुका है. चुनाव के लिए गठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान आज (रविवार) हो सकता है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर किसी भी आशंका को दूर करते हुए शनिवार को कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन किया जाएगा और आज-कल में इसकी घोषणा की जाएगी.

शनिवार को शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर शिवसेना के साथ बातचीत अच्छे तरीके से चल रही है और इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा. शनिवार को बांद्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं और टिकट की उम्मीद रखने वाले नेताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे महाराष्ट्र में सत्ता चाहते हैं इसलिए सभी 288 सीटों से टिकटों के दावेदारों को बुलाया था. उन्होंने कहा था, “मैं सभी विधानसभा में शिवसेना का मजबूत करना चाहता हूं, लेकिन यदि बीजेपी के साथ गठबंधन होता है तो शिवसैनिक सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है वे जीतें, बीजेपी को भी हमारे उम्मीदवारों को जीतने में मदद करनी चाहिए “
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal