अहरौला थाना क्षेत्र के गोपालगंज बाजार में मंगलवार की रात करीब सात बजे बीच बाजार में लगभग आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को लाठी डंडे से मारकर अधमरा कर दिया। बाद में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने युवक की सौरभ (22) पुत्र प्रदीप सिंह ग्राम परड़ी बास थान थाना अहरौला के रूप में पहचान की। स्थानीय लोगों के अनुसार आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने युवक की बाइक रोककर उसे बीच बाजार लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया।
युवक को मौके पर मृत समझकर हमलापर युवक फरार हो गए। रात में ही सौरभ को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर अधिक रक्त स्राव की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों के शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने हत्या के संबंध में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं युवक के मौत के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal