यदि आप फैशन की दुनिया में अपनी अलग सी छाप जमाना चाहते है तो इन कैजुअली शर्ट टकिंग के इन स्टाइल को अपनाइए. सुपर कैजुअल फील के लिए शर्ट की टकिंग के वे चार स्टाइल जो फैशन जगत में छाए हैं. यदि आप शर्ट टकिंग के पुराने तरीकों जैसे की बटन अप और फ्रंट नॉट से ऊब चुकी हैं तो कुछ नया आजमाइए. इन दिनों बटन डाउन एंड टक स्टाइल को भी बहुत पसंद किया जा रहा है.
जीरो टक
स्टाइल के इस पैटर्न में आप वेस्ट पर शर्ट को बिल्कुल भी टक न करें, लेकिन इसकी स्लीव्ज फोल्डेड और बटन अप स्टाइल में रखें. यह रेट्रो फैशन एक बार फिर से सीजन के इस दौर में हिट है और शर्ट के बॉटम कट के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं.
रैप एंड टक
मिसमालिनी डॉट कॉम के मुताबिक इस स्टाइल में ऊपर के एक बटन के अलावा सभी बटन खोल कर शर्ट को किसी एक साइड से रैप किया जाता है और इसे स्कर्ट या जीन्स में टक किया जाता है.
कैजुअल हाफ टक
यदि आप खुद को कैजुअल दिखाना चाहती हैं तो हाफ टक स्टाइल को ट्रॉय कर सकती हैं. इसमें शर्ट को कहीं से टक्ड और कहीं से हाफ टक्ड रखा जाता है. शर्ट को पहन लें, टक करें और उसके बाद हाथों को ऊपर कर शर्ट को टक्ड स्पेस से बाहर आने दें. इस तरह का लुक आपको कम्फर्ट देता है और आप स्पोर्टी एक्टीविटी भी कर सकती है.
वन साइड टक
आप यदि हाफ टक पसंद नहीं करतीं, फ्रंट नॉट से भी ऊब चुकी हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो वन साइड टक को आप आजमा सकती है. इस केयरफ्री लुक में शर्ट के एक पार्ट को ही टक किया जाता है और बाकी के हिस्से को अनटक्ड रखा जाता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal