जेएनयू में रविवार शाम हुई हिंसा के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के साथ-साथ पूरा देश सदमे में हैं. फिल्म जगत भी इस से अछूता नहीं रहा है. कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने अपनी संवेदनाएं जेएनयू के साथ प्रकट की हैं. जिसमें अनिल कपूर, कबीर खान, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर के बाद अब सुपरस्टार दीपिका पादुकोण का भी नाम जुड़ गया है.

रात करीब आठ बजे दीपिका, जेएनयू कैंपस पहुंचीं और छात्रों के बीच जा कर शांति से करीबन 10 मिनट तक खड़ी हो गईं. हालांकि इस दौरान वो कुछ नहीं बोलीं. उनसे कुछ कदम की दूरी पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और छात्र नेता कन्हैया कुमार ”आजादी” और ” जय भीम ” के नारे लगाते रहे.
दीपिका की मौजूदगी को छात्र सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. न्यूज़ से बात करते हुए जेएनयू में पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करने वाले शाहबाज ने बताया कि ” दीपिका यहां आईं ये सम्मानजनक है. जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा में उन्होंने अपनी मौजूदगी जाहिर की. वो बोलती तो अच्छा रहता.”
दीपिका के जेएनयू कैंपस में आने के कुछ समय बाद ही दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर दीपिका की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग की और देखते ही देखते ट्विटर पर ” बॉयकॉट छपाक ” ट्रेंड होने लगा. दरअसल दीपिका पादुकोण की फिल्म ” छपाक ” 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. जिसके रिलीज होने से पहले उसे बहिष्कार करने कि अपील तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगी है.
कुछ छात्रों का यह भी कहना है, ” हो सकता है दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए आई हों लेकिन हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा मानना है कि हिंसा के विरूद्ध खड़े होने के लिए हिम्मत का होना बहुत जरूरी है. दीपिका ने साहस का परिचय दिया है.”
बता दें कि जेएनयू में 5 जनवरी की शाम नकाबपोश लोगों ने करीबन चार हॉस्टल में घुस कर हमला किया था. इस हिंसा में जेएनयू एसयू की अध्यक्ष आयशी घोष के अलावा कई छात्र , छात्राएं और प्रोफेसर भी बुरी तरह घायल हुए थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal