देश के लोगों को लखनऊ के लोक भवन में लगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहार वाजपेयी की प्रतिमा का दर्शन करने का मौका मिलेगा। लोक भवन में आज से प्रतिमा का दर्शन शुरू करा दिया गया है। लोकभवन में प्रदेश के कई जिलों से लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इन सभी को सेल्फी और फोटो भी लेने की सुविधा प्रदान की गई है।
देश के साथ ही प्रदेश के लोग आज से लखनऊ के लोक भवन में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कांसे की प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे। लोक भवन में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। जनता आज फ्री और बिना रोक टोक के अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिभा का दर्शन कर सकेगी।

आज यहां आम जनता के लिए लोकभवन का गेट सुबह 10 बजे से खुला है। यहां पर टोकन लेकर गेट नम्बर तीन व चार से लोग अंदर प्रवेश कर सकेंगे।
लोकभवन में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फुट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का उद्धघाटन किया था। इसको जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal