हाल ही में अपराध का जो मामला सामने आया है वह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का है। इस मामले में बीते सोमवार तड़के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक हत्या की सूचना से पूर इलाके में सनसनी फैल गई। और हत्या करने के बाद आरोपी खुद कोतवाली गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़, ‘किच्छा में तड़के विकास कॉलोनी निवासी विकास(35) पुत्र रूपकिशोर को आरोपी सूरज पुत्र केदार ने एक चौक पर घेर लिया।
बताया जा रहा है कि विकास घर से नौकरी पर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान सूरज वहां आया और उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।’ मिली खबर के मुताबिक, ‘इस मामले में जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ सुरजीत कुमार, कोतवाल उमेश कुमार मलिक, एसएसआई योगेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उस वक्त आरोपी वहां नहीं था। हत्या के बाद आरोपी सूरज खुद ही कोतवाली आया और उसने सरेंडर कर दिया।’
मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि, ‘विकास मूल रूप से बहजोई मुरादाबाद का रहने वाला था। वह उधमसिंह नगर में एक स्कूल में नौकरी करता था। हत्या के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal